पूरे विश्व की इस ( Retail ) सेक्टर पर नज़र है, यह मंदी में भी विकास कर रहा है. जहाँ दूसरे सेक्टर्स रुके हुए है वहीं इसमे बदलाव आते जा रहे हैं. जहाँ विश्व तूफान से प्रभावित है यह अपने खिलाड़ियों को मजबूत खड़े रहने की ताक़त देता है. हाँ, हम बात कर रहे हैं रिटेल की.
इस दशक का सबसे मत्वपूर्ण सेक्टर है.. वशिष्ठ तौर पर भारतीय रिटेल. आइये आपको भारतीय रिटेल के कुछ तथ्यों के बारे में जानकारी देते हैं-
भारतीय रिटेल का केवल 8 प्रतिशत हिस्सा ही वर्तमान में संगठित है
90 प्रतिशत से ज्यादा भारतीय रिटेलर्स असंगठित या बेतरतीब ढंग से काम कतरे हैं
संगठित रिटेलर और असंगठित में कैसे अंतर करें ? क्या यह पसंद के कारण है या बल के कारण? क्या आप असंगठित तरीके से चल रहे हैं क्यूंकि aapko संगठित रिटेल का क्या , कहाँ, और कैसे के बारे में कुछ नहीं पता?
यदि यह पसंद के कारण है तो केवल आप जी अपनी मदद कर सकते हैं. लेकिन यदि यह बल के कारण हो रहा है तो हम यहाँ आपकी मदद करने के लिए तैयार हैं ताकि आप संगठित रिटेल में प्रवेश कर सकें और खुद को 8 प्रतिशत के बढ़ रहे रिटेल सेक्टर में यह ओर शामिल कर सकें.
असंगठित ( Organized ) होने के लक्षण-
मालिक खुद कॅश काउंटर ( गल्ला ) पर बैठता है यह सुनिश्चित करने के लिए की एकत्रित की गयी नकदी में कोई फर्क न रह जाए
जगह पर कोई नीतियां या प्रक्रियाएं नहीं हैं जो कर्मचारियों के साथ – साथ ग्राहकों को भी यह स्वतंत्रता देती है की वो अपनी मर्जी से कुछ बह कर सकें.
पूरा स्टोर लोगों पर आश्रित है न की सिस्टम पर आश्रित इसलिए स्टोर की लम्बी उम्र केवल उसमें काम कर रहें लोगों पर निर्भर करती है. स्टोर अपने कर्मचारियों की उम्र के साथ बूढा हो रहा है?
खुद के लिए समय नहीं, परिवार के लिए समय नहीं और मेहनत से कामय गए पैसों से एन्जॉय करने के लिए भी समय नहीं है.
मालिक पूरी तरह से दैनिक कार्यों में व्यस्त रहता है जो उसे विकास या विकास के बारे में सोचने से प्रतिबंधित करते हैं. फिर से एक शार्ट टर्म – मालिक के लिए लाभ.
यदि आप संगठित ( Organized ) होने की इच्छा रखते हैं और रिटेल सेक्टर में अस्तित्व बनाने के लिए अपने इस असंगठित काम से छुटकारा पाना चाहते हैं और लांब समय तक पारिस्तिथिकी तंत्र से जुड़े रहना चाहते हैं तो अभी अपने रिटेल कोच को फोन कीजिए. यदि आप विकसित होने की दृष्टि रखते हैं तो हम आपको वहां पहुँचाने का जूनून रखते हैं.
व्यवसाय प्रबंधन और व्यवसाय विस्तार की रणनीति के बारे में अधिक जानने के लिए क्लिक करे या हमारे वेब साइट पर जाएं. www.yourretailcoach.in
Keywords Translation:
“मध्य स्तर प्रबंधन”: Middle Level Management
संगठन: Organization
दुकान / शोरूम: Store
एस ओ प: SOP
स्टोर मॅनेज्मेंट: Store Management:
रीटेल मॅनेज्मेंट: Retail Management
अपने स्टोर को व्यवस्थित कैसे करें: How to organize you store
व्यवसाय प्रबंधन सेवाएं: Business Management services
प्रबंधन प्रणाली: Management system