परिधान | फैशन | वस्त्र
- फैशन और परिधान क्षेत्र की चुनौतियाँ
#१. आंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा:
रिटेल बाजार में वैश्र्विक विदेशी फैशन का वर्चस्व होते हुए इस अति प्रतिस्पर्धात्मक और बहोत ही भीडभाडवाले बाजार में नए ब्रैन्ड को खुदकी पहचान बनानी पडती है | परिधान उद्योग की सांख्यिकी दर्शाती है कि वैश्र्विक उद्योगों ने प्रदान की हुई आकर्षक छूट के कारण और वरिष्ठ दर्जे की पायाभूत सुविधाएँ प्रदान कर बाजारों में कैसे वर्चस्व निर्माण किया है | उनके अच्छी गुणवत्ता के उत्पाद और संघटित नीतियाँ, प्रक्रिया और प्रणाली ने ग्राहकों के मन जीत लिए है | यदि आप अपने फैशन नाम का या आपने वस्त्र व्यापार का विस्तार करना चाहते है तो आंतरराष्ट्रीय मानकों को पूरा कर नाविन्यपूर्णता से फैशन ब्रैन्ड शुरु करना पडेगा |
वस्त्र और परिधान व्यापारी, खास कर वस्त्र उद्योग में वैश्र्विक प्रतिस्पर्धा और विदेशी ब्रैन्ड के सामने नहीं टिक पाते है | यही बडी चुनौति होती है |
उच्च फैशन रिटेलर्स को भी, बर्बेरी, झारा और एच अँड एम जैसे आंतरराष्ट्रीय फैशनब्रैन्डस ऑनलाईन खरीद का रास्ता भी खुला कर देते है इसलिए, इकॉमर्स की चुनौति भी स्वीकार करनी होती है | वस्त्र और पोशाक में आंतरराष्ट्रीय विकसित तंत्रज्ञान तथा नविनोत्तम प्रवृत्ति के कारण जल्द से ही कालबाह्य होनेवाली फैशन्स का भी असर होता है |
तथा संभव ग्रहकों को विदेशी ब्रैन्डस के वस्त्र या परिधान पहनने से प्रतिष्ठा का एक वर्धित मूल्य भी मिलता है, यह भी ध्यान में रखना होगा |
#२. रिटेल के लिए व्यवस्थापन:
फैशन उद्योग के सामने आजकल कालबाह्य भंडारण व्यवस्थापन यह भी बडी समस्या खडी है | खासकर छोटे फैशन और वस्त्र व्यवसायों को लॉजिस्टिक्स और भंडारण सुविधा समस्याओं के साथ ही भंडारण व्यवस्थापन की चिंता भी सता रही है | अनुमान और विश्लेषण कर भंडारण करना ही इष्टतम भंडारण व्यवस्थापन की प्रभावी कुंजी है | लेकिन उचित व्यवस्थापन के अभाव से, वस्त्र और पोशाक के ब्रैन्डस इस मोर्चेपर मात खाते है | फैशन की प्रवृत्ति और तंत्रज्ञान निरंतर बदलता है | ग्राहकों को पसंद आनेवाले ब्रैन्ड निर्माण करने के लिए भंडारण और माल भंडारण व्यवस्थापन बहोत ही प्रभावी होना महत्वपूर्ण है | बडे रिटेलर्स को यह पता चल गया है कि फैशन रिटेल दुकानों के लिए प्रक्रिया मॅन्युअल्स और मानक कार्यसंचालन कार्यपद्धति का होना अति आवश्यक है | नए फैशन इकॉमर्स व्यापार शुरु करनेवालोंने, प्रभावी आपूर्ति शृंखला, लॉजिस्टिक्स और भंडारण व्यवस्थापन का विचार, उनके व्यापार के अविभाज्य हिस्से के तौर पर ही करना चाहिए |
#३. विकसित तंत्रज्ञान की आवश्यकता:
उठाईगीरी कम करने के लिए इस भंडारण का प्रभावी व्यवस्थापन करना हो या वस्त्र और पोशाक के क्षेत्र में भी, विकसित तंत्रज्ञान बहोत ही महत्वपूर्ण साबित हुआ है | कालबाह्य तंत्रज्ञान के प्रयोग से कपडे की गुणवत्ता तथा उत्पादन मानक भी कम होता है | परिधान और वस्त्र की देसी कंपनियों को व्यापार का आधुनिकीकरण तथा विस्तार यह गंभीर चिंताएँ सता रही है | इसिलिए यदि आप एक नए बुटिक दुकान खोलने की या अपने फैशन व्यापार का विस्तार करने की सोच रहे है तो रिटेल कामों के लिए मॅन्युअल्स या एसओपी (Standard Operating Procedures – मानक कार्यसंचालन प्रक्रिया) आपके रिटेल व्यापार का आयोजन तथा बढोतरी के लिए प्रमुख आवश्यकताएँ है यह जान लिजिए |
#४. असंघटित रिटेल कार्य:
भारत में वस्त्र और फैशन क्षेत्रपर असंघटित और पारंपारिक तरीकों से ही व्यापार चलाने का बहोत ही नकारात्मक परिणाम हुआ है | परिधान क्षेत्र में बडे पैमानेपर पुनर्रचना और आधुनिक उत्पादन यंत्रपर निवेश की आवश्यकता है | भारतीय वस्त्र और परिधान क्षेत्र के कुल ९३% व्यापार असंघटीत क्षेत्र और गुणवत्ता सुनिश्चितता समस्या तथा, कपडे के लिए, निकृष्ट दर्जे के उत्पादन यंत्र प्रयोग करनेवाले कालबाह्य वस्त्र कारखानोंपर, परिधान कंपनियों की निर्भरता के चलते इस उद्योगपर असंघटितता का और नियमों के अभाव का बहोत ही नकारात्मक परिणाम हुआ है |
#५. पूर्ण रुप बदलनेवाली ब्रैन्ड पावर के साथ नई कंपनियाँ:
नए संघटित निजी नामों के फैशन ब्रैन्डस पुराने पारंपारिक ब्रैन्डस की जगह ले रहे है और प्रतिस्पर्धा बढा रहे है | इस बाजार का दाँयरा बहोत बडा होने से संघटीत और आंतरराष्ट्रीय वस्त्र तथा पोशाक के रिटेल विक्रेता भी समृद्ध हो रहे है | उत्कृष्ट गुणवत्ता व्यवस्थापन और प्रमाणित मानक प्रक्रियांओं से आधुनिक फैशन रिटेल विक्रेते असंघटीत क्षेत्र को खुली मात दे रहें है |
उचित प्रक्रिया, प्रणाली और कार्यपद्धति का पालन कर नामांकित रिटेल वस्त्र बिक्री करनेवाले निजी नाम उनका व्यापार विस्तार वैश्र्विक तथा राष्ट्रीय बाजारों में भी कर रहे है | आधुनिकीकरण और विभिन्नीकरण द्वारा ग्राहकों को चुनाव श्रेणी प्रदान करने के लिए यह ब्रैन्डस व्यावसायिक व्यवस्थापन करवाते है |
#६. फैशन की विस्तार स्ट्रॅटेजी बनाना:
उत्पाद विभिन्नीकरण कर उनके उत्पाद का अलग स्थान निर्माण करने के लिए फैशन कंपनियों को और वस्त्र रिटेल क्षेत्र को उत्तेजन दिया जा रहा है | इस कारण उत्पाद गुणवत्ता, उत्पादकता और विपणन यत्नों में अच्छा सुधार देखने को मिलेगा | तथा रिटेल विक्रेताओं को वैश्र्विक बाजारों में उत्पाद बिक्री के लिए उनके उत्पादों की श्रेणी व्यापक करनी होगी उदा. मानवनिर्मित धागों से बुने हुए वस्त्रों का समावेश करना |
देसी और आयात किए गए कृत्रिम धागों से फैशन निर्मिती करनेवाले वस्त्र और पोशाक के रिटेल क्षेत्र में एक नया स्तर निर्माण करने में मदद करेंगे | जिन ब्रैन्डस को आगे बढना है उन्हें उनके, उत्पादों की गुणवत्ता, विपणन प्रभाव और व्यवस्थापन प्रक्रिया तथा कार्यपद्धति में बडाही सुधार करना होगा |
उत्पादों का मिश्रण बदल कर, भंडारण, लॉजिस्टिक्स और कार्यप्रणाली के सुधारपर ध्यान केंद्रीत करने से पोशाक कंपनियाँ बहोत आगे बढ सकती है | चीन और भारत जैसे संवेदनशील कीमतों के बाजार बडे होने से, ऐसे बाजारों में पैर जमाने के लिए परिधान कंपनियों को प्रतिस्पर्धात्मक दर रखना होगा |
कार्यप्रणाली और कालबाह्य उत्पादन यंत्रों का आधुनिकीकरण कर ग्राहकों के लिए कीमत का मूल्य देनेपर विस्तार का ध्यान केंद्रीत होना चाहिए | अनुमानित ४ प्रतिशत बढोतरी दर के साथ वर्ष २०२५ तक वैश्र्विक परिधान बाजार मूल्य २.६ ट्रिलियन डॉलर्स तक पहुँचने की अपेक्षा की जाती है | पश्र्चिम यूरोप, चीन, अमरिका और भारत जैसी अर्थव्यवस्थाएँ इस बढोतरी का मूल कारण होंगी |
#७. रिटेल ऑम्निचॅनल स्ट्रॅटेजी
डिजिटल युग में बहुआयामी दृष्टीकोण रखना महत्वपूर्ण है | एमकॉमर्स (मोबाईल कॉमर्स) और फैशन के इकॉमर्स मॉडेल्स लोकप्रिय हो रहे है तब ऑम्निचॅनल दृष्टीकोण प्रयोग करना, परिधान और वस्त्र उद्योग में बहोत ही महत्वपूर्ण बन रहा है | इमारत में दुकानों के पारंपारिक रिटेल दुकानदारों ने स्मार्टफोन्स सुविधा के साथ सेल्फ चेकआऊट कियॉस्क तथा बिकन तंत्रज्ञान का समावेश करना चाहिए, तो इकॉमर्स रिटेल बिक्रेताओं ने पारंपारिक बाजारों की उनकी उपस्थिती का भी विचार करना चाहिए | इस संदर्भ में व्यवसाय की दूरी मिटाना ही महत्वपूर्ण है |
II) आप के व्यापार में वायआरसी कैसी मदद करेंगे
बॅक ऑफिस, फ्रंट ऑफिस, ऑर्डर पूर्तता और आपूर्ति शृंखला व्यवस्थापन सलाह इस बारें में बात करनी है तो वायआरसी, फैशन रिटेल सलाहकार ही मुख्य स्तंभ है जिनके कारण रिटेल विक्रेता शीघ्रता से और निरंतर विस्तार कर सकते है, इनसे बात करें | एक व्यवस्थापन सलाहकार कंपनी के तौरपर हमारे पास वैचारिक नेता, रिटेल व्यापार तज्ञ और स्ट्रेटेजिस्ट है, इन और ऐसे ही बहोत सारे कारणों के लिए भारत की वायआरसी (युवर रिटेल कोच) फैशन सलाहकार कंपनी आपके लक्जरी और फैशन व्यापार विस्तार और बढोतरी के उचित उपाय देते है | फैशन रिटेल व्यापारियों के लिए, स्थानिक या आंतरराष्ट्रीय बाजारों में समृद्ध होने के लिए संभवित बढोतरी का पूर्ण लाभ उठाना बहोत ही महत्वपूर्ण है | फैशन और लक्जरी रिटेल क्षेत्र की बढोतरी तथा विस्तार मौकों का लाभ प्राप्त करने के लिए, वस्त्र और पोशाक रिटेल उद्योग में एक अनुभवी दिग्गज, वायआरसी फैशन सलाहकार कंपनी के पास जरुर आएँ | यदि आप को पोशाक की सखोल तथा खूबियाँ समझानेवाली सलाह चाहिए तो वायआरसी रिटेल सलाहकारों से जरुर बात किजिए | अगणित नए शुरु किए गए रिटेल व्यापारों को भौतिक रिटेल दुकान तथा फैशन इकॉमर्स के लिए फ्रँचायझी व्यापार मॉडेल्स निर्मिती और ऐसेही सब कामों के लिए एसओपीज (मानक कार्यसंचालन प्रणाली) तैयार कर प्रयोग करना इस सब के लिए फैशन व्यापार सलाह देने में वायआरसी स्ट्रॅटेजिक सहभागी है | परफेक्ट वस्त्र निर्मिती प्रक्रिया के ऑप्टिमायझेशन से लेकर, फैशन रिटेल का ऑनलाईन सेट–अप तैयार करना और रिटेल चेन सलाह तक आपके रिटेल व्यापार में विभिन्न प्रकार से वायआरसी मदद कर सकते है |
III) परिधान, फैशन और लक्जरी रिटेल उद्योग के बारे में
विश्र्वभर के सारे उद्योगों में परिधान, फैशन और लक्जरी रिटेल उद्योग यह सबसे शिघ्र वृद्धी होनेवाला उद्योग है | पोशाक उद्योग वार्षिक स्तरपर २०१९ से २०२३ तक ४.६ प्रतिशत CAGR से वृद्धी के लिए तैयार है | अनुसंधान बताता है कि इसमें सबसे बडा हिस्सा महिला और बालिकाओं के वस्त्रों से जुडा हुआ है | वर्ष २०१९ में इस क्षेत्र में राजस्व का विक्रम दर्ज हुआ है | यह रिटेल उद्योग हर साल १५ से २० प्रतिशत बढ रहा है | झारा, एच अँड एम तथा मार्क अँड स्पेन्सर जैसे बहोत ही कम वैश्र्विक ब्रैन्डस उनकी प्रतिस्पर्धात्मक कीमतें, उत्पाद गुणवत्ता, ब्रँडींग स्ट्रॅटेजी और मजबूत कार्यसंचालन प्रणाली के साथ परिधान और वस्त्र के वैश्र्विक बाजारों में स्पष्ट रुप से अग्रणी है |
ग्राहकों की बढती श्रेणियाँ और खर्च करने के लिए अतिरिक्त पैसा इस कारण वस्त्र और पोशाक के उत्पादों को अच्छी माँग है | बढती संख्या से युवा शहरी ग्राहक और न्युक्लियर परिवार तथा चाह के कारण फैशन रिटेल उद्योग की वैश्र्विक माँग को अच्छा बल मिला है |
बढोतरी का संभव बेमिसाल है | फिर भी वस्त्र और पोशाक के क्षेत्र में बहोत सारी बाधाएँ भी है |
हमारी सेवाएँ
- स्टँडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिजर्स (एसओपी)
- इआरपी इंटग्रेशन
- फ्रँचाइझ कन्सल्टिंग
- प्रोजेक्ट रिपोर्ट डेव्हलपमेंट
- प्रोसेस ऑडीट
- ट्रेनिंग
परिधान, लक्जरी और फैशन रिटेल की सलाह पाईए